Loading Events
  • This event has passed.

Hindi Diwas

September 24, 2023

हिंदी दिवस

१४ सितंबर २०२३ के दिन पाठशाला में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया| हिंदी दिवस के उपलक्ष पर छात्रों ने हिंदी दिवस की जानकारी देते हुए तथा हिंदी भाषा की महत्ता बताते हुए भाषण दिए| इस अवसर पर पाठशाला में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया| इसके अंतर्गत कुछ प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया| जैसे- चित्र वर्णन, कविता पठण, कहानी लेखन, स्वरचित कविता लेखन आदि | सभी छात्रों के लिए प्रतियोगिता में सहभागी होना अनिवार्य था| छात्रों ने भी बड़े उत्साह के साथ सहभाग लिया| हिंदी दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| पाठशाला के छात्रों ने हिंदी की महत्ता और महानता का अपने भाषणों द्वारा वर्णन किया| पाठशाला के गायकवृंद ने अपने सुरों से माहौल संगित मय बनाया| प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों ने अपनी कविता गायन यथा कहानी का वाचन किया| विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया| इस तरह हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया|

September 24, 2023